हल्द्वानी। कुख्यात माफिया प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी भी कोरोना की चपेट में आ गया है। वह अब तक सितारगंज जेल में बन्द था। अब उसे रुद्रपुर में बनायी गई अस्थाई जेल में ले जाया गया है। उसे यहीं आइसोलेट कर दिया गया है। अस्थाई जेल काशीपुर रोड स्थित एक वैन्क्विट हाल में बनायी गई है। पी पी जे यहां होने के कारण जेल की सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किये गये हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : माफिया सरगना पीपी को सितारगंज जेल में हुआ कोरोना, रुद्रपुर शिफ्ट
RELATED ARTICLES