बागेश्वरः अतिक्रमण चिह्नित करें और कोताही सहन नहीं होगी-अनुराधा

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, अतिक्रमण की सूची भी मांगी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों पर हो…

अतिक्रमण चिह्नित करें और कोताही सहन नहीं होगी-अनुराधा

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, अतिक्रमण की सूची भी मांगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित करें और इसकी सूची जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। पुलिस प्रशासन संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी।

यह निर्देश डीएम ने सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों के साथ ही वाहन चालकों व स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूक करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधारीकरण के लिए आवश्यक आंगणन तैयार कर राज्य सड़क सुरक्षा समिति को भेजें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधारीकरण की कार्रवाई के पश्चात हित धारक विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। डीएम ने सभी निर्माण विभागों द्वारा पोट होल्स को सही किए जाने के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने कहा बिना हैलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिंग, नशापान कर वाहन चलाने, ओवर स्पीड वालों पर भी कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने कहा गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना न हो विभाग इसका विशेष ध्यान दें, पैंच मरम्मत कार्य समय से पूर्ण करें। जिन कार्यों में निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जानी है, उसे भी समय पर करें। बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *