Almora
नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद ने संभाला कार्यभार
अधिकारियों व कर्मचारियों की ली बैठक, जारी किए दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कोतवाली रानीखेत में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ले आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किये।
नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद ने सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को मेहनत, लगन, ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का कहा। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करें।
बीट कर्मचारियों को निरंतर बीट भ्रमण करने, उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों का पालन करने, सतर्क चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।