HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः हर दिन अपने दफ्तर में एक घंटा सुनें जनसमस्याएं

बागेश्वरः हर दिन अपने दफ्तर में एक घंटा सुनें जनसमस्याएं

👉 अपर सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अपर सचिव वीरेंद्र पाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में हर दिन एक घंटा जनसमस्याएं सुनने के लिए उपलब्ध रहें और समस्याएं सुनें। विकास कार्याे में गुणवत्ता व तय समय सीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों से स्वंय गांव में जाकर जन समस्याओं को सुनने व विकास कार्याे का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।

विकास भवन सभागार में बुधवार को जनपद के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के निदान के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग योजना को तैयार करते समय भूमि संबंधी प्रकरणों को अच्छी तरह से देख लें, ताकि योजना को स्वीकृत कराने में कोई तकनीकी दिक्कत आड़े नहीं आने पाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ठेकेदार को भुगतान से पूर्व इस आशय का प्रमाण पत्र लें कि उसके द्वारा मांग के अनुसार परिवारों तक पेयजल कनेक्शन दे दिया गया है। इस प्रमाण पत्र को मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। साथ ही अन्य विकास कार्याे की उपयोगिता प्रमाण पत्र भी संबंधित अधिकारी को देने के निर्देश दिए। यदि विकास कार्य संपादित काराने में किसी तकनीकि विशेषज्ञ की आवश्यकता हो तो संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में मांग की जा सकती है।

अपर सचिव ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। बैंकों व विभागों में आपसी तालमेल के साथ कार्य हो। साथ ही स्वरोजगार के लिए किए गए आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें तथा शिक्षण संस्थानों में रोजगार संबंधी प्रशिक्षण आयोजित कराने को कहा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि महिलाओं को दिए जाने वाले पोषण सामाग्री में किसी प्रकार बढ़ोत्तरी की आवश्कता होती है, तो वह स्वास्थ विभाग से परामर्श लेकर संबंधित को प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी योजना बनायें जिससे पलायन को रोका जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, महाप्रंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments