Breaking News : सीएचसी गरमपानी में आज 48 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा संक्रमण

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई जांचों में बीते 24 घंटों में 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जो विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
सीएचसी गरमपानी के कार्यवाहक चिकित्साधिकारी योगेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज मिले संक्रमितों में से 22 वरधो, 11 बिनकोट, 3 सिलटोना, 5 ओडाबासकोट से हैं। वहीं 6 की रिपोर्ट टू नॉट व 1 की रेपिड टेस्ट से पॉजिटिव आई है।
डॉ. योगेश कुमार ने तमाम लोगों से लोगों से कोरोना से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने व केवल अति आवश्यकीय कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
Big Breaking : रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक, आईडी लोगों को भेजे जा रहे गलत मैसेज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : आज नैनीताल जिले में कोरोना से 16 मौतें, सुशीला तिवारी में 15, 610 मरीज हुए ठीक
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की मौत
उत्तराखंड : आज 7 हजार 333 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, नए मिले संक्रमित 4492, 110 की मौत