सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बढ़ते कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से क्षेत्र में स्वास्थ्य संसाधनों को लेकर अल्मोड़ा के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा चिंतित हो चले हैं। उन्होंने अल्मोड़ा में निर्मार्णाधीन मेडिकल कालेज में तैयार हो चुके 240 बेडों को मय आक्सीजन सप्लाई और आईसीयू बेड के रुप में संचालित करने की आवश्यकता महसूस की है। जिसमें यहां क्रय किए गए 34 वेंटीलेटरों के संचालन का अनुरोध भी किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने लिखे पत्र में कहा है कि उनका संसदीय क्षेत्र अल्मोड़ा भौगोलिक दृष्टि से पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्र है। अवगत कराया है कि अल्मोड़ा में वर्ष 2012 से स्व. सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है, जो चालू वर्ष में लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। उन्होंने समस्या से अवगत कराते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पूरे देश में चिकित्सकीय समस्या व्याप्त हुई है। पत्र में लिखा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में 240 बेड पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और इनमें ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन और अन्य उपकरण फिट हो चुके हैं।
कोरोना का सितम : उत्तराखंड में कोरोना से 85 मरीजों की मौत, 6251 नए केस
यह भी अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता एवं राहत कोष के माध्यम से अल्मोड़ा में 34 वेंटीलेटर क्रय किए जा चुके हैं। अब 34 वेंटीलेटरों और आक्सीजन सप्लाई सहित 240 आईसीयू बेडों के संचालन का कार्य उनके अनुरोध पर भारत सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड के जिम्मे है। सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से विशेष अनुरोध किया है कि क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड को प्राथमिकता से इस कार्य को करने के लिए निर्देशित किया जाए, ताकि कोरोनाकाल में संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा वर्तमान में उपलब्ध हो सके।
सीएम से भी सांसद का अनुरोधः सांसद अजय टम्टा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा को पूर्ण रूप से कोविड हास्पिटल घोषित कर वहां तत्काल 240 बेड के आक्सीजन पाइप लाइन युक्त वार्ड को आक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट से जोड़ने और 34 वेन्टिलेटरों को लगवाकर बेडों का शुभारम्भ करने का अनुरोध किया है। साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आरटीपीसीआर जॉच लैब का शुभारम्भ कर वहां स्वीकृत आक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट का भी निर्माण करने का अनुरोध किया है।
News Breaking – अल्मोड़ा में विगत 24 घंटे में 239 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस 1015