रामनगर न्यूज : दो दशक तक विपक्ष की आवाज थे दिवंगत धरनीधर शर्मा

रामनगर। दिवंगत धरनीधर शर्मा के निधन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं जन संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए…

रामनगर। दिवंगत धरनीधर शर्मा के निधन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं जन संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी । लखनपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 70 से लेकर 90 के दशक तक दिवंगत धरनीधर शर्मा रामनगर एवं विपक्ष की आवाज थे । उन्होंने आपातकाल का विरोध किया। बड़ी रेल लाइन को रामनगर लाने के आंदोलन की अगुवाई की । उन्होंने रोडवेज स्टेशन ,महानगर योजना का विरोध एवं किसानों, मजदूरों शोषितों के आंदोलन को आवाज दी तथा उनके लिए संघर्ष किया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव पी सी जोशी ने बताया कि स्व. धरनीधर शर्मा ने सक्रिय राजनीति से हटने के बाद समिति के अध्यक्ष व सदस्य के रहते उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिये पहली फीजियोथेरेपी व कोसी बैराज के पास अंतिम विश्राम घाट व क्रियाघाट की स्थापना में बड़ा योगदान रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ उक्रांद के इंद्र सिंह मनराल, देव भूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल,उदय राज सिंह, भुवन, हरीश चंद्र ,लालमणि, एसडी उपाध्याय, आर डी भट्ट, एच एस वर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *