अल्मोड़ाः पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई जारी रखने का ऐलान

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संगठन के प्रदेश महासचिव रतूड़ी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः एनएमओपीएस संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर…

पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई जारी रखने का ऐलान

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संगठन के प्रदेश महासचिव रतूड़ी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः एनएमओपीएस संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को आगे की रणनीति के लिए एक बैठक आहूत की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश संगठन महासचिव मुकेश रतूड़ी ने भी हिस्सा लिया। तय हुआ कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी, तब तक कार्मिक एकजुट होकर लड़ाई लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रतूड़ी ने संगठन के सभी सदस्यों को बीते दिनों यहां आयोजित संवैधानिक मार्च की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में संगठन के सभी कार्यों के लिए सदस्यों को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू नहीं करेगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि एक देश में दो नियम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि सांसद और विधायकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जबकि अधिकारियों, शिक्षकों और अन्य कार्मिकों को महज एनपीएस दिया जाना अनुचित है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि समाज के आर्थिक ढांचे को बरकरार रखने के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था का लागू होना काफी जरूरी है।

बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी, भूपाल चिलवाल, धीरेंद्र कुमार पाठक, सुरेंद्र भंडारी, डीके जोशी, पुष्कर भैंसोड़ा, बसंत पांडे, गिरिजा भूषण, मनोज बिष्ट, भावना पंत, गोधन मनराल, ललित, अरूण, दीपक, उमेश साह, कमल जोशी समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *