नानकमत्ता। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 की विभिन्न कक्षाओं (स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों) के प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई हैं। नानकमत्ता डिग्री कॉलेज कम्प्यूटर सहायक पंकज बोहरा ने जानकारी देते हुए कहा है कि आगामी शैक्षणिक सत्र के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.Kuadmission.com अथवा www.Kunainital.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिये गए थे।