HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा में गौवंश संरक्षण स्क्वाड की बड़ी कार्रावाई सवा...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा में गौवंश संरक्षण स्क्वाड की बड़ी कार्रावाई सवा दो कुंतल गोमांस बरामद, एक गिरफ्तार, तीन फरार

हल्द्वानी। गौवंश सरक्षण स्क्वाड कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर दो जगहों पर छापा मार कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ सवा दो कुंतल मांस बरामद किया है। गौकशी के तीन आरोपी पुलिस की इस कवायद से पहले मौका देखकर भाग खड़े हुए उनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्क्वायड प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी रोड वनभूलपुरा क्षेत्र में एक घर और एक दुकान में लोग गौकशी कर रहे हैं। इस सूचना पर टीम प्रभारी अंबीराम आर्य द्वारा अपनी टीम के अलावा थाना वनभूलपुरा से अतिरिक्त फोर्स लेकर 2 टीमें बनाई गई। मुखबिर द्वारा बताई गई दोनों जगहों पर दबिश दी गई।

यहां एक कमरे में वार्ड नंबर 21, इंद्रानगर निवासी मुस्तफा नाम का व्यक्ति गौकशी कर मांस के टुकड़े कर रहा था। जिसको पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। मौके से लगभग 100 किग्रा गौमांस बरामद किया गया। गौकशी में प्रयुक्त औज़ारों कुल्हाड़ी,चापड़,छुरी,सूजा,तराजू,बाट,काली पन्नी आदि को कब्जे में लिया गया। दूसरी जगह एक दुकान गौकशी की सूचना पर दबिश दी तो वहां तीन व्यक्ति गौवंशीय पशु को काटकर मांस के टुकड़े कर रहे थे टीम के आने की भनक लगते ही भाग खड़े हुए। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान इंद्रा नगर, वार्ड 21 निवासी जफर कुरैशी के रूप में हुई है।

यहां पुलिस को 125 किग्रा प्रतिबंधित गौमांस व मांस काटने के औजार कुल्हाड़ी, चापड़, सूजा, छुरी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू , 1 गौवंशीय पशु की खाल बरामद हुई। फरार गौकशों की तलाश की जा रही है। टीम में स्क्वायड प्रभारी अंबीराम आर्य,एसआई विनोद यादव, मंगल सिंह, एहसान अली, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविन्द्र बिष्ट, गणेश सत्याल, चन्द्रशेखर मलहोत्रा,नरेन्द्र कुमार और चालक राजेश कुमार शामिल हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments