— भाषा शिक्षा की कठिनाईयों और समाधान विषयक कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की दो दिवसीय भाषा कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में भाषा शिक्षा की कठिनाइयों और समाधान पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि कपकोट के खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी ने कहा कि भाषा कौशल से अन्य विषय भी सरल हो जाते हैं।
डायट सभागार में हिंदी एवं संस्कृत विषय के शिक्षकों के लेखन और पढ़ने के नवाक्षरों पर गतिविधियों की कार्यशाला आयोजित हुई। अवस्थी ने सभी शिक्षकों से कार्यशाला में पूरे मनोयोग से बने रहने को कहा। इसका लाभ छात्रों तक पहुंचना चाहिए। तभी कार्यशाला सफल मानी जाएगी। डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने कहा कि भाषा समूह विद्यालयों में पढ़ने और लिखने की रुचि पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देगा। यह कार्यशाला आगामी सत्र की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान करने में सहायक होगी।
कार्यशाला संयोजक डॉ. केएस रावत ने डीआरजी के उ्देश्य केबारे में बताया। कार्यशाला में राजूहा करुली के शिक्षक नरेंद्र गोस्वामी संदर्भदाता के रूम में मौजूद रहे। उन्होंने लेखन की बारिकी व लेखन की कला का प्रदर्शित किया। इस मौके पर डॉ. दया सागर, डॉ. प्रेम मावड़ी, डॉ. संदीप जोशी, रवि जोशी, डॉ. गोपालकृष्ण जोशी, जगदीश दफौटी, विनोद प्रकाश, बृजेश जोशी, पिंकी पांडे, राधिका पाठक, तनुजा पाठक, प्रेमा कालाकोटी आदि मौजूद रहे।