लालकुआं : स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

लालकुआं | पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर से 100 मीटर आगे किच्छा रोड से दो युवकों को 16.87 ग्राम स्मैक के साथ…

लालकुआं : स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार



लालकुआं | पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर से 100 मीटर आगे किच्छा रोड से दो युवकों को 16.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 30/24, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को आकाश जॉन पुत्र प्रवीन जॉन के पास से 8.90 ग्राम स्मैक और आकाश पुत्र गंगा राम के पास से 7.97 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों निवासी वार्ड न. 05, बाडिया भट्टा, किच्छा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे किच्छा से स्मैक लेकर अधिक पैसा कमाने के लालच में बेचने निकले थे।

पुलिस टीम में उ.नि. सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, हे. कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कांस्टेबल आनन्दपुरी, कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा, कांस्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल सुबोध चन्द शामिल रहे।

वारंटी लालकुआं से गिरफ्तार

लालकुआं पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी विमल भट्ट पुत्र स्व. गिरधर भट्ट निवासी भगवान सिंह मोटाहल्दू को दबिश देकर गिरफ्तार किया। विमल वाद संख्या 3636/21 धारा–324,325,504,506,427 में काफी समय से फरार था। पुलिस टीम में उनि. सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, कांस्टेबल गुरमेज, कांस्टेबल अनिल शर्मा शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *