HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : जल्द शुरू होगा घोड़ानाला मार्ग पर अंडरपास का निर्माण -...

लालकुआं : जल्द शुरू होगा घोड़ानाला मार्ग पर अंडरपास का निर्माण – रेलवे, वन, पीडब्ल्यूडी विभाग की टीमों ने किया सर्वे

लालकुआं। लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र वीआईपी गेट समीप घोड़ानाला मार्ग पर अंडरपास का निर्माण जल्द आरंभ होने की संभावना है, इसी के चलते आज रेलवे विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, राजस्व विभाग की टीमों ने किया सर्वे। इस तैयारी के साथ ही घोड़ानाला रोड के दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गई है।

बताते चले कि लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र वीआईपी गेट समीप घोड़ानाला मार्ग पर बने रेलवे फाटक से लोगों को जाम की समस्या से मुक्त दिलाने एंव रेलवे लाईन की विद्युतीकरण के निर्माण की कवायद में रेलवे विभाग जुट गया है। इसी के चलते आज रेलवे विभाग ने घोड़ानाला मार्ग पर बने जा रहे अंडरपास के निर्माण के लिए सम्बंधित विभागों कि टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर सर्वे किया जिसमें मौजूद वन विभाग की टीम ने बन रहे आडंरपास के आसपास के पेड़ों की नापजोख कर पैमाईश की।

इस दौरान गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि उक्त मार्ग पर बनने जा रहे आडंरपास निर्माण के लिए आज रेलवे विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग और राजस्व विभाग कि टीम के साथ सर्वे किया। जिसमें उनके द्वारा इसके जद में आ रहे पेड़ों की नापजोख की गई हैं जिसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments