लालकुआं : राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में गंदगी को लेकर तहसीलदार सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर बंगाली कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को क्षेत्र में हो रही भीषण गंदगी से निजात दिलाने की मांग को लेकर…

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर बंगाली कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को क्षेत्र में हो रही भीषण गंदगी से निजात दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार सचिन कुमार को ज्ञापन दिया।

यहां लालकुआं क्षेत्र के राजीवनगर बंगाली कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल हफीज ने तहसीलदार सचिन कुमार को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि राजीव नगर मोहल्ले में गंदगी व्याप्त है तथा लोगों द्वारा मोहल्ले में खाली पड़ी भूमि पर डाली जा रही गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है, गंदगी से क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना हैं।

उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है तथा आगे पवित्र रमजान और चैत्र नवरात्र आने को है। ऐसे में उक्त गंदगी से आसपास के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर लोगों द्वारा गंदगी व कूड़ा कचरा डाला जा रहा है। वह वर्षों से खाली पड़ी है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त भूमि पर गंदगी फैलाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिसे लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सभी मोहल्लेवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

उत्तराखंड : गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आए थे छह दोस्त, दो की गंगा में डूबकर मौत

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा

Haldwani : चालान छुड़ाने अब नहीं जाना होगा काठगोदाम, एसएसपी ने किया ट्रैफिक सैल का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *