लालकुआं न्यूज : रक्तदान कर इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद
लालकुआं। पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन के कर्बला में दिये गये बलिदान को याद करते हुऐ मानव सेवा समिति एवं नेहा रोटी बैंक के तत्वाधान में इमाम हुसैन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इमाम हुसैन के चाहने वालों ने अपना रक्त दान कर शहीदाने कर्बला को अपनी अकीदत पेश की यहां नगर स्थित वार्ड नंबर 1 अंबेडकर पार्क बारात घर भवन में आयोजित रक्तदान शिविर स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से शिविर में 36 यूनिट रक्त जमा हुआ। सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कोरोना काल के चलते हुए रक्त की कमी के चलते हॉस्पिटल में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको देखते हुए समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
जिससे लोगों को रक्त की कमी से अपनी जान गंवानी न पड़े। समिति भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। शिविर में ब्लड बैंक की टीम में डॉ. आलोक सिंह, नीरज हेडिया,संजय गोस्वामी,अनिल सिंह,संजीव सौरभ,कमल कुमार द्वारा रक्तदान करवाया गया। मुख्य रूप से मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फ़िरोज़ खान,उपाध्यक्ष बॉबी सम्मल,गुलाम नवी गामा गुर्जर ,मौलाना हसीन खान,फुरकान अली,शोएब खान,शफी अहमद ,पप्पू खान,प्रकाश कुमार,शादाब खान,जीशान खान,इबरार खान,इमरान खान,फईम रज़ा,अमन खान,जाहिद अली सहित रक्तदाता मौजूद थे।