लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, काटे कई दुकानदारों के चालान
सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। लालकुआं नगर की मुख्य सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने अभियान के तहत सड़क से अवैध अतिक्रमण हटवाया और कई दुकानदारों के चालान भी काटे वही पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
यहां कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस ने नगर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटवाया तथा दुकानदारों के चालान भी काटे पुलिस ने दुकानदारों को अपने दुकान के सामान को सड़क तक नहीं फैलाने की चेतावनी दी। वही ठेले, खोमचे वालों को स्थायी रूप से सड़क न काबिज करते हुए घूम फिरकर अपना सामान बेचने की नसीहत दी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इस दौरान सड़क पर खड़े बेतरतीब दुपहिया वाहन स्वामियों को वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गई है वही मुख्य बाजार से गौलारोड तक पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटवाया। इधर रोहताश कुमार सागर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद यदि पुन: उसी स्थान पर अतिक्रमण पाया गया तो अतिक्रमणकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अंधविश्वास की हद : यहां 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर आंख का बनाया ताबीज, 4 गिरफ्तार
इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण के चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है तथा हमेशा जाम कि स्थित बनी रहती है जिससे लोगों को परेशानी होती थी पुलिस के इस अभियान से लोगों ने राहत महसूस की है।
बड़ी खबर (उत्तराखंड) : शासन ने किए 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखिए सूची