लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राज्य नोडल ऑफिसर स्वीप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार लोकतंत्र एवं निर्वाचक सहभागिता विषय वस्तु पर आधारित प्रतियोगिताओं में ऑनलाईन प्रतिभाग हेतु प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे के दिशा निर्देशन में कैम्पस एम्बेसडर रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चंद्र के द्वारा 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों, बाजारों और झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स यूनिट के स्वयंसेवियों द्वारा संयुक्त रुप से घर-घर, गांव-गांव में लोगों को कोरोना कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया।
स्वयंसेवियों ने ऑनलाईन घर-घर मतदाता जागरूकता, चार्ट, पोस्टर, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, स्वरचित कविता पाठ आदि राज्य निर्वाचन की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर्स द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के कार्यों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, जिला नोडल अधिकारी और कोऑर्डिनेटर स्वीप कार्यालय को प्रेषित किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, कैंपस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी और डॉ. हेम चन्द्र ने राज्य के सम्मानित संभ्रांत नागरिकों और मतदाताओं को विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 में राज्य एवं भारत निर्वाचन आयोग के सुगम, समावेशी और सहभागी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश प्रेषित किया।
UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती के लिए आयु में मिली छूट, आवेदन शुरू
विधानसभा चुनाव 2022 : गढ़वाल और कुमाऊं में भाजपा के असंतुष्टों ने चला इस्तीफे का दांव