लालकुआं : नगर पंचायत में तो मिले नहीं, कूड़े के ढेर से अट गई कालोनियां

लालकुआं। हाथीखाना क्षेत्र सहित कई कॉलोनियों में लगे कूड़े के ढेर क्षेत्रवासियों की परेशानी का सबब बने हुए हैं कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध…

लालकुआं। हाथीखाना क्षेत्र सहित कई कॉलोनियों में लगे कूड़े के ढेर क्षेत्रवासियों की परेशानी का सबब बने हुए हैं कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। उन्होंने जल्द कूड़ा न उठाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

लालकुआं नगर से लगती कालोनियां कूड़े से अटीं, कहां गए नेता

बताते चले कि लालकुआं के हाथीखाना, बजरी कंपनी, बंगाली कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों को नगर पचायत में शामिल करने के लिए बीते कुछ वर्षों से स्थानीय नेताओं द्वारा भाषण दिये जा रहे है। वहीं चुनावी रण में जीत से पहले क्षेत्रीय विधायक ने भी इन कॉलोनियों को नगर पंचायत में शामिल किए जाने का आश्वासन क्षेत्र की भोली-भाली जनता को दिया था माना भी जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही इन बास्तियों को नगर पंचायत में शामिल कर लिया जायेगा।

अगर आप उत्तराखंडी हैं तो आपको भी इस शिक्षक ने पढ़ाया होगा, आज यह पूर्व सैनिक और शिक्षक आपसे गुरूदक्षिणा मांग रहा है।

https://youtu.be/lbt5_lo6E8s

लेकिन इन बास्तियों में लगे कूड़े के ढेर नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं कूड़े के ढेरों से उठती दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं हाथीखाना कार रोड पर सेंचुरी दिवार के निकट बजरी कंपनी रोड बंगाली कॉलोनी में लगे कूड़े के ढेर के कारण आसपास रहने वाले और दुकानदारों एवं राहगीरों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का कहना है कि कई बार सम्बंधित अधिकारियों से कूड़े का उठान कराने की मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि आगर जल्द ही कूड़े का उठान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इधर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से नगर पंचायत व आसपास कि कालोनियों का कूड़ा वन भूमि पर डाला जा रहा था जिसे वर्तमान के वन अधिकारियों डालने से मना कर दिया जिसके चलते हैं कूड़ा उठाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कूड़ा डालने की भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा जल्दी कूड़ा उक्त स्थान पर डालकर इस गम्भीर समस्या से निपट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस समस्या की में दोषी हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *