लालकुआं न्यूज : दुग्ध उत्पादक होंगे किसान क्रेडिट कार्ड से लैस

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा डेरी विकास विभाग के माध्यम से संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत सहकारी बैंको के माध्यम से…

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा डेरी विकास विभाग के माध्यम से संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत सहकारी बैंको के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से नैनीताल दुग्ध से सम्बद्ध समस्त दुग्ध उत्पादकों को वित्त पोषित किये जाने हेतु के.सी.सी. (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने के अभियान के तहत बिन्दुखत्ता क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प लगाया गया। विधायक नवीन दुम्का व अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ बोरा ने दुग्ध समिति बोरिंग पटटा में कैम्प का शुभारम्भ किया।

इस दौरान विधायक नवीन दुम्का ने सरकार की उपलिब्ध्यों प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा अंसगठित क्षेत्र के लोगो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके तहत डेरी विकास विभाग के माध्यम से संचालित किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) से प्रत्येक दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है, ताकि धनराशि की आवश्यकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकें।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सरकार के सहयोग से दुग्ध उत्पादकों के हितो में कई कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही हैं और इसी के तहत नैनीताल दुग्ध संघ का प्रयास है कि प्रत्येक दुग्ध उत्पादक केसीसी कार्ड धारक हो। जिसके क्रम में बिन्दुखत्ता क्षेत्र में आयोजित कैम्प में आज दुग्ध संघ प्रबन्धन द्वारा कैम्प लगाकर उचित समाजिक दूरी बनाते हुए लगभग 50 दुग्ध समितियों के अध्यक्ष एंव दुग्ध समितियों सचिवों वह दुग्ध उत्पादकों को के.सी.सी. (किसान क्रेडिट कार्ड) से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण जानकारी दी गई ।सामान्य प्रबन्धक अजय क्वीरा द्वारा बताया गया कि के.सी.सी. अभियान को सफल बनाने हेतु दुग्ध समितियों में जगह जगह कैम्प आयोजित किये जा रहे तथा दुग्ध उत्पादक द्वारा जिस दुग्ध समिति में दुग्ध आपूर्ति की जा रही है।

उसी दुग्ध समिति में किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायेगे। केसीसी नोडल अधिकारी अनिल नेगी द्वारा बताया गया कि दुग्ध उत्पादकों का बैंकों के माध्यम से बिना गारंटी के 1लाख 60 हजार व दुग्ध समिति के गारंटी पर 3 लाख तक का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएंगे । इस दौरान दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक व भारतीय सटेट बैक के शाखा प्रबन्धक समेत दुग्ध संघ फील्ड अधिकारी भरत कुमार, मोहन जोशी, राजेन्द्र कुमार, गीता नेगी समेत दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *