अयोध्या न्यूज : पेट्रो पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ रामनगरी में जगह-जगह धरना प्रदर्शन

अयोध्या। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ वामदलों के नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कीमतें घटाने की मांग…

अयोध्या। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ वामदलों के नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कीमतें घटाने की मांग की । ज्ञापन में डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में पर्याप्त कमी किए जाने की मांग की गई। वामदलों के राष्ट्रीय आवाहन पर सात सूत्री मांग पत्र दिया गया । भाकपा राज्य कौसिंल के सदस्य अशोक तिवारी, भाकपा (माले) के जिला संयोजक अतीक अहमद, भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की पूर्व नियंत्रण प्रणाली लागू करने, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी पर कारगर रोक लगाने, आयकर दायरे के बाहर के लोगों के खाते में प्रतिमाह पचहत्तर सौ रूपये छ:माह तक निरंतर डालने और जरुरत मंद लोगों को प्रतिव्यक्ति के हिसाब से दस किलो ग्राम अनाज देने की मांग की गई है।

वामपंथी दलों के नेताओं ने भाकपा जिला सचिव रामतीर्थ पाठक और माकपा के जिला सचिव माता बदल के नेतृत्व में हैदरगंज तथा बीकापुर में भाकपा नेता अवध राम यादव, माकपा के मो इशहाक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
दूसरी ओर, पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भी अयोध्या में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं ।कमला नेहरू भवन पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाए और सपी सिटी को सौंपा ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *