हेम जोशी
लालकुआं। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा सहित जनपद के तमाम आला अधिकारियों ने लालकुआं क्षेत्र का निरीक्षण कर लॉक डाउन के दौरान बरती जाने वाली तमाम सावधानियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी का काफिला शुक्रवार की प्रातः 11 लालकुआं कोतवाली में पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद भारी संख्या में जनपद के तमाम अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ती और नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे। जिलाधिकारी पूरी टीम के साथ सबसे पहले वार्ड नंबर 5 निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला के घर पहुंचे। उन्होंने अपने सामने पूरे क्षेत्र को का सैनिटाइजेशन करवाया।
साथ ही नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल को निर्देश दिए कि पूरे शहर को सेनीटाइज कराया जाये। वार्ड नंबर 5 का तसल्ली पूर्वक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी काफिले के साथ ट्रांसपोर्टनगर देखने भी गए। जहां से घोड़ानाला स्थित क्रीडा स्थल में प्रशासन द्वारा गरीबों को वितरित किए जा रहे राशन वितरण को भी देखने गये। जहां उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब के घर तक राशन पहुंचना चाहिये।
घोड़ानाला में निरीक्षण करने के पश्चात वह नगर के वार्ड नंबर 1 में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला और भंडार ग्रह का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से विस्तृत बातचीत भी की। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारती राणा, डॉ रश्मि पंत, डॉ हरीश चंद्र पांडे, नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह, अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, सभासद हेमन्त पांडे, दीपक बत्रा, सरोज, रंजू देवी सहित भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इससे पहले की हमारी संबंधित खबर…
लालकुआं न्यूज : सुभाष नगर का दौरा कर हल्द्वानी को लौटे डीएम और एसएसपी
लालकुआं। जिलाधिकारी सविन बंसल और नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा लालकुआं से हल्द्वानी के लिए निकल गए हैं। यहां उन्होंने वार्ड नंबर पांच स्थित सुभाष नगर इलाके का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को कुछ सावधानियां बरतने के निर्देश दिए और इसके बाद दोनों अफसर हल्द्वानी को कूच कर गए। उनके साथ एसडीएम विवेक राय, सीओ लालकुआं दिनेश चंद ढौंढियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी भी दौरे में शामिल हुए।
यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —
https://chat.whatsapp.com/FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe