लालकुआं ब्रेकिंग : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले जमकर लात घूंसे
लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक समीप में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले वहीं विवाद कि पुरी घटना आस-पास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और अब ये विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं आस पास के लोगों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया फिलहाल दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में डटे हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र रेलवे फाटक समीप किसी बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते उनमें मारपीट होने लगी, सरेराह मारपीट से बाजार में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग मौके पर आ गए। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उन्होंने झगड़ा कर रहे लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया और दोनों पक्ष कोतवाली आ गए। कोतवाली में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर की तैयारी कर रहे है। कोतवाली में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने घायलों को मेडीकल कराने के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
वहीं मामले में हिन्दूवादी नेता कमल मूनि भी कोतवाली आ पहुंचे। और उन्होंने कोतवाली का घेराव कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने कमल मूनि को कारवाई का आश्वासन दिया है।