University News: अधिष्ठाता छात्र कल्याण बनी प्रो. इला साह और डा. सामंत होंगे कुलानुशासक, कुलपति ने प्रशासनिक पदों पर की नियुक्तियां, पढ़िये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की प्रशासनिक, शैक्षणिक व्यवस्थाओं और गतिविधियों में बेहतरी लाने के लिए कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रशासनिक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की प्रशासनिक, शैक्षणिक व्यवस्थाओं और गतिविधियों में बेहतरी लाने के लिए कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां कर दी हैं। जिसके तहत अल्मोड़ा कैंपस में अधिष्ठाता छात्र कल्याण की जिम्मेदारी प्रो. इला साह को मिली है जबकि डा. मुकेश सामंत को कुलानुशासक बनाया गया है। इनके अलावा भी अन्य पदों की जिम्मेदारियां तय की हैं।

कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि नई नियुक्तियों से अब विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में गुणवत्ता आएगी और विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थियों के बेहतर सामंजस्य से ही विश्वविद्यालय का विकास होगा। इसीलिए प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कुलपति प्रो. भंडारी के अनुमोदन के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. इला साह को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. मुकेश सामंत को कुलानुशासक, प्रो. पीएस बिष्ट को अधिष्ठाता प्रशासन, प्रो. जीसी शाह को अधिष्ठाता परीक्षा, प्रो. केसी जोशी को अधिष्ठाता वित्त/बजट तथा प्रो. शेखर चंद्र जोशी को अधिष्ठाता शैक्षिक नियुक्त किया है।

इसके अलावा कुलपति ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय की गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए कैलाश छिमवाल को सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक एवं मान्यता), देवेन्द्र धामी को (सहायक कुलसचिव सामान्य प्रशासन), विपिन चंद्र जोशी को सहायक कुलसचिव (कार्मिक) और त्रिलोक सिंह बिष्ट को कनिष्ठ सहायक (कार्मिक) बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *