लालकुआं न्यूज : बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग, विधायक नवीन दुम्का को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र के युवाओं ने बिंदुखत्ता को अभिलंब राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का को ज्ञापन भेजा।
यहां युवा नेता रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को सौंपते हुए कहा कि लंबे समय से बिंदुखत्ता के लोग राजस्व गांव की मांग कर रहे हैं परंतु अब तक आपकी भाजपा डबल इंजन की सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी ठोस कार्य नहीं किए हैं जिसके चलते ग्रामीण स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का से मांग करते हुए कहा कि बिन्दूखत्ता क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और वहां के लोगों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए अविलंब बिंदुखत्ता क्षेत्र को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य एवं केंद्र में आपकी भाजपा की सरकार है। ऐसे में यदि आप प्रयास करें तो अभिलंब बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा प्रदान किया जा सकता है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उन्होंने ने कहा कि यदि अभिलंब इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बिंदुखत्तावासी आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा नेता रज्जी बिष्ट, राहुल मेहता, गोविंद चौहान, हिमांशु जोशी, ललित मेहता मौजूद रहे।
लालकुआं : दहशत में ग्रामीण, यहां शान्तिपुरी में देखने को मिला मगरमच्छ
नैनीताल : इस साल होने वाले नन्दा देवी महोत्सव पर जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला