लालकुआं समाचार | लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौलापार क्षेत्र बागजाला की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर के निर्माण कार्य को लेकर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाई मांग पर बागजाला के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया और लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
यहां बागजाला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बंसत आर्य के नेतृत्व में दर्जनों गांववासी बागजाला स्थित पवन चक्की पर एकत्रित हुए जिसके बाद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जमकर क्षेत्र में विकास कार्य काराये जा रहें हैं उन्होंने कहा कि गौला बैराज से निकालकर दर्जनों गांवों को जाने वाली उनकी मुख्य सिंचाई नहर बीते बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मांग उठाई जा रही थी उन्होंने कहा कि नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई ग्रामीण इलाकों के लोगों को सिंचाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था।
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे विधानसभा के विशेष सत्र में उठाया जो अपने आप में काबिले-तारीफ है उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में लगभग 5 कारोड़ रूपये का खर्चा होना है जिसपर डीबीआर बनकर तैयार हो गई है उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य काराये जा रहें हैं उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र कि वर्षो पुरानी विघुत की समस्या को भी विधायक ने दूर किया आज बिंदुखत्ता के लोगों को कम दामों में विघुत कनेक्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों काम तेजी से चल रहा है तथा चिकित्सा के क्षेत्र में दो अस्पतालों का निर्माण चल रहा है जिसमें एक अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को बधाई दी है।