बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रीयों की सुविधा के लिए 04684/04683 लालकुआं-अमृतसर और अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने जा रहा है, जिसका संचालन 10 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
04683 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी।
04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काशीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : आज मिले 78 नए केस, 2 मरीजों की मौत, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े