लालकुआं समाचार | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नैनीताल जिले के लालकुआं निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया है, क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना इलाके के बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर गालिबपुर गांव के बजाज चीनी मिल गेट के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अज्ञात ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और सभी कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार भोर 2:30 का बताया जा रहा है। सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद कार के भीतर से शवों को निकाला गया है।
इस हादसे में गाड़ी में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। कार सवार नैनीताल जिले से देवरिया जा रहे थे। बताया जाता है कि यह दुर्घटना कार चालक को झपकी आने से हुई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि कार में मिले आधार कार्ड पर सोनू साहू ग्राम वनकुल थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया लिखा है। इसी आधार पर परिवारजन को सूचना दी गई है।
लालकुआं निवासी परिवार जा रहा था अपने गांव
दरअसल, लालकुआं के बिंदुखत्ता वीआईपी गेट दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी 27 वर्षीय सोनू शाह शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी पूजा देवी, 5 साल की पुत्री रुचिका, 3 साल का बेटा दिव्यांशु और अपने 21 वर्षीय भाई रवि, 12 वर्षीय बहन खुशी के साथ उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव वनकुल, थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया बिशम्भरपुर जा रहे थे। कि शनिवार रात उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।