गौरवान्वित: पीएम मोदी से किया वादा पूरा कर अल्मोड़ा पहुंचे लक्ष्य सेन, भव्य स्वागत

⏩ थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन ⏩ चौघानपाटा में स्वागत, होटल शिखर में सम्मान समारोह सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अंतर्राष्ट्रीय…

⏩ थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन

⏩ चौघानपाटा में स्वागत, होटल शिखर में सम्मान समारोह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी युवा शटलर लक्ष्य सेन आज थॉमस कप 2022 जीतने के बाद प्रथम बार पिता व कोच डीके सेन के साथ अल्मोड़ा आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।

चौघानपाटा में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व होटल शिखर में जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की ओर से उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। लक्ष्य सेन व कोच डीके सेन को फूल मालाओं से लाद जुलूस की शक्ल में एक खुले वाहन में अल्मोड़ा लाया गया।

चौघानपाटा में गाजे—बाजों से उनका स्वागत हुआ। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया गया अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जब टीम ने थॉमस कप ट्रॉफी अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था, तब पीएम मोदी ने फोन पर हर खिलाड़ी से बात की थी। वह उनके जीवन का ऐतिहासिक पल था। उनका लक्ष्य अभी कई अन्तर्राष्ट्रीय मैच जीतना है। उन्होंने कहा कि वह जब पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मिले तो उन्होंने अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई का पैकेट उन्हें गिफ्ट किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर रविवार को थॉमस कप में स्वर्ण विजेता इतिहास रचने वाली भारत के बैडमिंटन के सूरमाओं की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने थॉमस कप की विजेता पुरुष टीम, के युवा लक्ष्य सेन के पास पहुंचे तो लक्ष्य ने प्रधानमंत्री से कहा कि उसने अपना किया हुआ वादा पूरा कर लिया है।

इधर लक्ष्य सेन का स्वागत करते हुवे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि उन्हें लक्ष्य सेन ने पूरे विश्व में अल्मोड़ा व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लक्ष्य ने भारत का गौरव बढ़ाया है। शिखर होटल में हुए सम्मान समारोह में लक्ष्य के माता—पिता को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, संघ जिला प्रमुख किशन गुरूरानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, सभासद एलके पंत, पूर्व कर्मचारी नेता चन्द्रमणी भट्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिताम्बर पांडे, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *