देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान, करेंगे वन्यजीवों का दीदार

रामनगर/हल्द्वानी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Former Indian Cricketer Yusuf Pathan) दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट…

Former Indian Cricketer Yusuf Pathan

रामनगर/हल्द्वानी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Former Indian Cricketer Yusuf Pathan) दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) पहुंचे है। यूसुफ पठान आज ढिकाला जोन के खिनानौली क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ दो दिन गुजारेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान पहुंचे रामनगर

यूसुफ पठान दो दिन के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला ज़ोन के खिनानौली में अपने 6 दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे। यहां वे 2 दिन जंगल और वन्यजीवों का दीदार करेंगे। आज उन्होंने कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों के साथ मुलाकात की। कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। यूसुफ पठान के साथ फोटो खिंचवाकर कर्मचारी भी बेहद खुश नजर आए।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर पहुंचे हैं। यूसुफ पठान अपनी गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

ज्यादातर क्रिकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेले हैं। पठान ने फरवरी 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। यूसुफ पठान पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। जिनका जन्म गुजरात में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *