— योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज-2022
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 11 जनवरी से दिल्ली में चल रही योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज-2022 में अल्मोड़ा—उत्तराखंड के नामी खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी के सचिव ने उनके खेल का विवरण देते हुए बताया कि सीरीज के सेमीफाइनल में लक्ष्य की टक्कर मलेशिया के खिलाड़ी एनजी तजे योंग से हुई। लक्ष्य सेन ने एनजी तजे योंग को 19-21, 21-16 21-12 से हराकर प्रतिष्ठित सुपर सिरीज़ योनेक्स इंडिया ओपन के फ़ाइनल में स्थान बना लिया। अब फ़ाइनल में लक्ष्य की टक्कर विश्व विजेता सिंगापुर के लोह किन यूव से होगी। लक्ष्य के इस प्रदर्शन से अल्मोड़ा व उत्तराखंड के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में खुशी है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक व सचिव बीएस मनकोटी समेत संघ समेत एसोसिएशन के सदस्यों, खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने लक्ष्य एवं भारतीय टीम के कोच/लक्ष्य के पिता डीके सेन को बधाई एवं फ़ाइनल के लिए शुभकामनायें प्रेषित की हैं।