Bageshwar Breaking: लाखों का वारा—न्यारा कर रहे तीन सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी व मोबाइल फोन बरामद, सट्टेबाजी में शामिल 60 लोगों की तलाश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर सट्टाकिंग बेवसाइट पर आनलाइन सट्टा लगाकर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे तीन सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने उनके…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


सट्टाकिंग बेवसाइट पर आनलाइन सट्टा लगाकर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे तीन सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने उनके पास से नगदी और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सट्टेबाजी में शामिल करीब 60 लोगों की अभी तलाश की जा रही है।
पुलिस लंबे समय से आनलाइन चल रहे सट्टे पर नजर रखे हुई थी। सोमवार को पुलिस ने सट्टेबाजी में लिप्त हेम चंद्र कांडपाल पुत्र नारायण दत्त कांडपाल निवासी चौक बाजार, विनोद सिंह पुत्र प्रेम सिंह खत्री निवासी तूनेरा, अमिल बाल्मीकी पुत्र नरोत्तम बाल्मीकी निवासी नुमाइशखेत को नुमाइशखेत मंच के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 23,700 रुपए की नगदी व 3 माेबाइल बरामद हुए हैं। सट्टेबाजों का लीडर हेम चंद्र कांडपाल को बताया गया है। तीनों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम, 66 आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं। सट्टेबाजों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआइ प्रह्लाद सिंह, भुवन बोरा, इमरान खान, चंदन राम, नरेंद्र गोस्वामी मौजूद थे।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद मोबाइलों से जांच की जा रही है। इन लोगों के साथ जुड़े अन्य सट्टेबाजों की भी तलाश है। लोग आनलाइन सट्टे व साइबर ठगी से सावधान रहें। यह बेहद खतरनाक है। इस अवसर पर सीओ विपिन चंद्र पंत, कोतवाल डीआर वर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *