Bageshwar News: केएमवीएन कर्मचारियों ने टीआरसी में किया प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकुमाऊं गढ़वाल ​मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कुमाऊं गढ़वाल ​मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने आज टीआरसी पर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना पर्यटन को बढ़ाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए किया गया था। जिसका लाभ भी मिला और होटल आदि राज्य में बने। कोरोनाकाल में निगम के पर्यटक आवास गृह को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। रसोई गैस वितरण आदि भी कर्मचारियों ने बिना भय के किया। कोविडकाल में कई कर्मचारी उनसे बिछड़ भी गए। लेकिन उन्हें अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिल सका है।

उन्होंने दैनिक, संविदा पर तैनात कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। सामूहिक बीमा करने और वेतन विसंगतियां दूर करने को कहा और कोविडकाल में निगम को नुकसान हुआ है। जिसके लिए सरकार को 50-50 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करनी होगी। वेतन, देयक और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करना होगा। उन्होंने कुमाऊं-गढ़वाल मंडल निगमों का एकीकरण करने और उत्तराखंड पर्यटन परिषद में समायोजित करने की मांग की।

इसके अलावा एफएल-टू, रेता, खनन और पर्यटन से संबंधित निर्माण कार्य भी निगम को देने की मांग की। नियमित कर्मचारियों को पुरानी सेवा का लाभ देने, प्रमोशन, चतुर्थ से तृतीय श्रेणी का कोटा भरने, आयुष्मान योजना का लाभ आदि देने की मांग की। इस दौरान राजेश कुमार, किशन राम, राजेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण रावत, दीपक रावत, गजेंद्र सिंह, मनोज आर्य, करन मेहता, हरीश मेहता, इंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह, गिरीश कांडपाल, गणेश सिंह बघरी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *