अल्मोड़ा: विभिन्न गांवों में पहुंचे कुंजवाल, कईयों ने कांग्रेस से जोड़ा नाता

अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक एवं विघानसभा के पूर्व अघ्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने विकासखण्ड धौलादेवी के भेटबड़ोली, सिरगांव, भैसाड़ी आदि गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने…

अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक एवं विघानसभा के पूर्व अघ्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने विकासखण्ड धौलादेवी के भेटबड़ोली, सिरगांव, भैसाड़ी आदि गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर लोग कोरोना महामारी के कारण परेशानी में चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केन्द्र व राज्य सरकारों ने बेरोजगारों के हित में स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही हैं। श्री कुंजवाल ने कहा कि रोजगार के रूप में वर्तमान में मनरेगा ही रोजगार का सबसे बड़ा साधन बना है। वहीं सरकार एक परिवार-एक सदस्य के हिसाब से ही वृद्धावस्था पेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल, खाघ सामग्री की कीमतें आसमान छू रहे हैं। इस दौरान विधायक श्री कुंजवाल ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से धन देने की घोषणा की। उन्होंने पिछली कांग्रेसे सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख भी किया। इस दौरान कई लोगों ने काग्रेंस की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें उक्त क्षेत्रों के गणेश अधिकारी, मोहन सिंह भैसोड़ा, बालम सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, प्रमोद सिंह कफलिया, दीवान सिंह, विजेंद्र सिंह, जीवन सिंह, दीपक सिंह, उमेद सिंह, किशन सिंह, जोगा सिंह, शमशेर सिंह, महाजन सिंह, संजय सिंह, गंगा सिंह आदि शामिल हैं।
इन बैठकों में श्री कुंजवाल के साथ कांग्रेस के ब्लाक अघ्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे, दीवान सिंह भैसोड़ा, कमल बिष्ट, ललित गैड़ा, हरीश जोशी, कुंदन सिंह गैड़ा, पवन जोशी, दान सिंह, घनश्याम, नैन सिंह, अजब सिंह, सिरगांव में दलीप सिंह, आन सिंह, धीरज सिंह, हिम्मत सिंह, लछम सिंह, उमेद सिंह, महेंद्र सिंह, दीवान सिंह, खीम सिंह, हरुली देवी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश भैसोड़ा व अध्यक्षता प्रेम सिंह कफलिया ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *