अल्मोड़ा/नैनीताल। यहां बिफर पड़े कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पढ़िए ख़बर

✒️ लगाई फटकार, दिये यह दिशा-निर्देश मौके से सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अल्मोड़ा से वापस…

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

✒️ लगाई फटकार, दिये यह दिशा-निर्देश

मौके से सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अल्मोड़ा से वापस लौटते वक्त अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में सड़क चौड़ीकरण के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने क्वारब से काकड़ीघाट तक चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गहरा असंतोष जाहिर किया। साथ ही मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उल्लेखनीय है कि आज बृहस्पतिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने तमाम विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक भी ली। अल्मोड़ा के बाद दीपक रावत हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। इस दौरान मार्ग में उन्होंने अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब से काकड़ीघाट चल रहे सड़क चौड़ीकरण के काम का भी औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद गुप्ता, तहसीलदार कोश्याकुटोली मनीषा बिष्ट व कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भड़क गये। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्मिक तो दूर मौके पर कोई ठेकेदार तक मौजूद नहीं दिख रहा। यह बेहद शर्मनाक है। दीपक रावत ने निर्माण कार्य में भी असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहां गुणवत्ता का अभाव दिखाई दे रहा है। अतएव इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। नैनीपुल से सिरसा को जा रहे लिंक मार्ग की कार्य प्रगति पर भी उन्होंने जरूरी जानकारी ली। कहा कि इस लिंक मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र किया जाये। साथ ही 15 दिन के भीतर इस कार्य को दुरूस्त किया जाए।

अल्मोड़ा में यह रहा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *