सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। उप कोषागार कपकोट में तैनात सहायक कोषाधिकारी धाम सिंह बघरी सेवानिवृत्त हो गए है। सेवानिवृत्त होने पर कोषागार कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
जिला कोषागार में आयोजित प्रभारी कोषाधिकारी हेमा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समरोह में सहायक कोषाधिकारी श्री बघरी को ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ एवं मृदुभाषी व्यक्ति बताते हुए उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया। लगभग 35 वर्ष सेवा जनपद बागेश्वर के गरुड़, कांडा, बागेश्वर व कपकोट में दी गयी। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी हरीश जोशी, प्रमिला पंत, इंद्र सिंह शाही, लोकेश प्रसाद, प्रीति बिष्ट, रमेश बिष्ट, राहुल टाकुली, लक्ष्मी सामंत, प्रेमा धपोला, मोहसिन अख्तर, विजय देउपा, उम्मेद राम, गिरीश चन्द्र, गणेश कुमार, कल्पना आदि मौजूद थे।