किच्छा। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचने के बाद पूरा वातावरण भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान शहीद देव बहादुर के निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। हजारों नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज सुबह तड़के देव बहादुर का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी ग्राम गोरीकला स्थित उनके निवास पर पहुंचे। शव पहुंचने की सूचना कुछ ही देर में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में हजारों लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा।
इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने दो पहिया वाहन रैली निकालते हुए हाथों में शहीद देव बहादुर का पोस्टर लेकर शहीद देव बहादुर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। हजारों की संख्या में मौके पर मौजूद लोगों ने शहीद देव बहादुर की अंतिम यात्रा में शिरकत की। सैकड़ों गणमान्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शहीद देव बहादुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ग्राम गोरी कला के निकटवर्ती ग्राम राघव नगर स्थित सत्य पथ धाम में विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सेना के तमाम अधिकारियों व जवानों सहित राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से शहीद देव बहादुर को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?