Uttarakhand : इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल.. बीकॉम के छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

किच्छा। यहां 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट का वीडियो वायरल किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। 19 वर्षीय युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार किच्छा के वार्ड नं. 20 इंदिरा नगर सिरोलीकला निवासी 19 वर्षीय वसीम कुरेशी पुत्र सलीम कुरेशी बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। आज गुरुवार सुबह वसीम ने अपने कमरे के सामने बनी गौशाला में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की नजर जब गौशाला पर पड़ी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वसीम फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने आनन-फानन में वसीम को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता चला है कि फांसी के फंदे पर लटकने से पूर्व वसीम ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसमें वसीम ने अपनी मौत के लिए शिकारपुर बाजपुर व रामपुर टांडा के दो युवकों पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही उन दोनों युवकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वसीम का मोबाइल कब्जे में लेकर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वसीम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पंतनगर ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी