किच्छा न्यूज़ : विकास का मॉडल बन रहा किच्छा – विधायक शुक्ला

किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि से ग्राम भंगा में प्राचीन नागराज शिव मंदिर की चारदीवारी एवं गेट का निर्माण कार्य व ग्राम शंकर…

किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि से ग्राम भंगा में प्राचीन नागराज शिव मंदिर की चारदीवारी एवं गेट का निर्माण कार्य व ग्राम शंकर फार्म भंगा में प्राचीन शिव मंदिर की चारदीवारी एवं गेट के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विकास का मॉडल बन रहा है किच्छा, विकास से कोसों दूर किच्छा को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार विकासकारी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर रही है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। कहा कि खुरपिया फॉर्म की 80 एकड़ जमीन राजस्व विभाग को दिला कर उक्त जमीन में समस्त विभागीय कार्यालय, मॉडल डिग्री कॉलेज, बसअड्डा आदि के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

रूद्रपुर : 12 साल की बच्ची बनी मां, जन्म के बाद नवजात बालिका ने तोड़ा दम, तहरीर की तैयारी

केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के लिए स्वीकृत 2 मॉडल डिग्री कॉलेजों में से एक किच्छा में स्वीकृति कराने के बाद अस्थाई रूप से मंडी में संचालन के बाद महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पिछले सरकारों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण रेफर सेंटर बन चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में प्रदेश सरकार से समस्त चिकित्सकों की नियुक्ति से आज किच्छा विधानसभा के परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। विधायक शुक्ला ने कहा कि हल्द्वानी किच्छा मार्ग से रुद्रपुर किच्छा मार्ग को जोड़ने वाले अटरिया सिडकुल मार्ग से लगे 1100 एकड़ में इंटरनेशनल हवाई अड्डे की स्वीकृति मिलने से किच्छा को अब एक नई पहचान मिलेगी।

उत्तराखंड : ग्राफिक एरा के छात्र की होटल की छत से गिरकर मौत

इस दौरान ग्राम प्रधान व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खेम करण कश्यप, गुलशन सिंधी, पूर्व ग्राम प्रधान गौरी शंकर, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप अरोरा, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, परमेश्वर कुशवाहा, संजय कुशवाहा, हरीश खानवानी, राजेश प्रताप सिंह, मनीष गुप्ता, नारायण पाठक, जितेंद्र तिवारी, मयंक तिवारी, सुशील यादव, जसवंत सिंह, रजनीश शर्मा, सुनील यादव, आदेश कश्यप समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। WhatsApp Group join Link

ऐसा भी क्या रोमांच : एक बच्चे की मां ने अंतरंग पलों के दौरान प्रेमी को बांधा कुर्सी से, हो गई युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *