किच्छा ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध मौत के मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर सांकेतिक धरना

किच्छा। विगत 25 मई को निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगाए जाने के बाद युवक की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाही तथा…

किच्छा। विगत 25 मई को निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगाए जाने के बाद युवक की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाही तथा आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने निवास पर सांकेतिक धरना दिया। परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जल्द कार्यवाही ना की तो दर्जनों क्षेत्रवासियों व परिजनों द्वारा एसडीएम कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

ज्ञात हो कि नगर के आवास विकास निवासी तथा भाजपा नेता वासुदेव सिंधी के 18 वर्षीय पौत्र सौरभ सिंधी की गत 25 मई को तबीयत खराब होने के बाद परिजन उसे उपचार के लिए हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पॉली क्लिनिक पर ले गए थे, परिजनों के अनुसार सौरभ को बेचैनी होने की शिकायत हो रही थी। आरोप है कि आराध्या पॉली क्लिनिक के चिकित्सक डॉ चरण सिंह सहित एक अन्य चिकित्सक ने सौरभ का उपचार करते हुए इंजेक्शन लगाया और घर भेज दिया। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगाए जाने के करीब 1 घंटे बाद सौरभ की मौत हो गई।

सिंधी स्वीट हाउस के स्वामी तथा भाजपा नेता वासुदेव सिंधी ने कोतवाली पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग को शिकायती पत्र देते हुए आराध्या पॉली क्लिनिक के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने तथा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण सौरभ की मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी शिकायती पत्र के आधार पर परिजनों व आरोपी चिकित्सक के बयान दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी।

घटना के 15 दिन बीतने के बाद प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने तथा कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए आवास विकास स्थित आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि प्रशासन द्वारा मामले में हीला हवाली की जा रही है और आरोपी चिकित्सक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे परिजनों में भारी रोष व्याप्त है।

इस दौरान धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में गुलशन सिंधी, गोपाल पंत, प्रीतम सिंधी, मनोहर लाल मखीजा, चेतन दास, फरियाद शाह, अशोक कुमार, रविंद्र आयलानी, देवानंद सिंधी, किशोर सिंधी, गोपाल सिंधी, ताराचंद सिंधी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। इधर निकटवर्ती ग्राम आजाद नगर में भी तमाम लोगों ने आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग को लेकर व्यापारी वासुदेव सिंधी द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को समर्थन देते हुए अपने निवास पर संकेतिक धरना दिया। इस मौके पर लक्की जेठमलानी, पण्डित अनिल शर्मा, कमल शर्मा, भानु सिंधी, अशोक कुमार, श्याम लाल सिंधी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *