उत्तराखंड : अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, फौजी समेत 2 गिरफ्तार

रुद्रपुर| भले ही अग्निवीर भर्ती योजना को शुरू हुए अभी चंद दिन ही क्यों ना हुए हों, लेकिन रिश्वतखोरों ने युवाओं को इसकी आड़ में…

उत्तराखंड : अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, फौजी समेत 2 गिरफ्तार

रुद्रपुर| भले ही अग्निवीर भर्ती योजना को शुरू हुए अभी चंद दिन ही क्यों ना हुए हों, लेकिन रिश्वतखोरों ने युवाओं को इसकी आड़ में ठगना शुरू कर दिया है। ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है, जहां अग्निवीर भर्ती का झांसा देकर सैकड़ों युवकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस ने जाट रेजीमेंट फतेहगढ़ में तैनात फौजी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही उनके पास से 43 हजार की नकदी, सेना का परिचय पत्र, कैंटीन कार्ड, कार और तमंचा बरामद किया है। इससे पूछताछ में रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात एक सूबेदार का नाम भी सामने आया है। जिसकी सूचना कुमाऊं रेजीमेंट को दे दी गई है।

ऐसी खुली पोल, ले रहे थे 50 हजार रुपये

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तीन नवंबर को प्रतापपुर नानकमत्ता निवासी तपस पुत्र गोविंद मंडल ने शिकायत की थी कि देवनगर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी विक्की मंडल पुत्र प्यारे लाल मंडल और ग्राम बछियाड़ थाना रीठा साहिब चम्पावत निवासी पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह फौज की तैयारी कर रहे युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये ठग चुके हैं। उससे भी अग्निवीर में भर्ती कराने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए थे।

रुपये वापस मांगने पर कर दी पिटाई

शिकायतकर्ता ने बताया कि रुपये देने के बाद भी जब वह अग्निवीर में भर्ती नहीं हुआ तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपितों ने तमंचे के बल पर उसकी पिटाई कर दी और धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस की चार टीमें कर रही थीं तलाश

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ पंतनगर तपेश कुमार तथा थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस की चार टीम ने सर्विलांस और मैनुअली काम करते हुए दोनों आरोपितों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ये सामान हुए बरामद

गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से एक कार, 43 हजार की नकदी, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, कई लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड, दो कैंटीन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक सेना का परिचय पत्र और दो डायरी बरामद हुई है।

200 युवाओं से लिए रुपये, 50 हुए भर्ती

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में विक्की मंडल ने बताया कि वह जाट रेजीमेंट फतेहगढ़ यूपी में तैनात है। वे लोग अब तक 200 युवाओं को अग्निवीर बनाने के नाम पर रुपये ले चुके हैं। जिसमें से 50 युवा अपनी मेहनत से आर्मी में भर्ती हुए हैं। मगर इन युवाओं को लगता था कि भर्ती उन्होंने किया है।

कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार पर गिरेगी गाज

ठगी करने वाले विक्की का एक साथी कुमाऊं रेजीमेंट, रानीखेत में तैनात है। पूछताछ में विक्की ने उसका नाम भी खोला है जबकि एसएसपी का कहना है मामले में उसकी संलिप्त होने की जांच की जाएगी। इसके बाद आधिकारिक तौर पर उसका नाम खोला जाएगा। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि रेजीमेंट में रिपोर्ट भेजकर सूबेदार को भी तलब किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी।

उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, पहाड़ों में वर्षा-बर्फबारी के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *