किच्छा : त्योहार मनाने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

ऊधम सिंह नगर | दीपावली के दिन हुए हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। किच्छा में ट्रक ने बाइक पर घर जा रहे फ्लोर…

Uttarakhand : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल



ऊधम सिंह नगर | दीपावली के दिन हुए हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। किच्छा में ट्रक ने बाइक पर घर जा रहे फ्लोर मिल कर्मचारी को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बरेली रोड स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी निवासी अजीत सिंह चौधरी (36) लालपुर की एक फ्लोर मिल में काम करते थे। गुरुवार को अजीत बाइक से डयूटी कर दीपावली का पर्व मनाने घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर सिरौलीकलां चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने अजीत की बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रक के नीचे आने से अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फरार चालक को चिह्नित किया जा रहा है।

हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों में भीषण टक्कर; मां-बेटे की दर्दनाक मौत

ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर गैस सिलेंडर तक नवंबर में 5 बड़े बदलाव

हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *