किच्छा। सट्टे की अवैध खाईबाड़ी करने की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को नगदी व सट्टे की पर्चियां सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक को सूचना मिली कि एक युवक द्वारा नगर के किच्छा बाईपास स्थित नई मंडी के निकट अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के दिशा-निर्देशन में मौके पर पहुंची एसआई बबीता गोस्वामी तथा कां. बृजमोहन की टीम ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया।
खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए Click Now
पकड़े गए युवक की पहचान वार्ड 11, सुनहरी, थाना किच्छा निवासी विजय कुमार पुत्र प्रेमपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 1330 रुपए की नगदी सहित सट्टे की पर्चियां, डायरी तथा पैन बरामद कर कब्जे में ले लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
किच्छा/महाराजपुर : नदी किनारे पुलिस का छापा, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद के साथ एक गिरफ्तार
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यान्की और एसटीएच के प्राचार्य डा. भैंसोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव
एक क्विंटल गोमांस के साथ चार गिरफ्तार, दो मौके से फरार, बाइक व गोकशी के औजार बरामद
सावधान : सामने आ रहा कोरोना के री-इंफेक्शन का खतरा, देश—दुनिया में उजागर हुए कई मामले !