Bageshwar: खेल में दिव्यांगों व युवाओं को आगे लाने के लिए होगा खेल महाकुंभ

तैयारियों का आगाज, एडीएम ने बैठक लेकर दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराज्य व जनपद में खेलों का वातावरण सृजित करने व युवाओं एवं दिव्यांगों की…

  • तैयारियों का आगाज, एडीएम ने बैठक लेकर दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राज्य व जनपद में खेलों का वातावरण सृजित करने व युवाओं एवं दिव्यांगों की खेल के प्रति रुचि पैदा करने के लिए खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ की तैयारी लेते हुए अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने युवा कल्याण अधिकारी को इसकी प्राथमिक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ आयोजन की अवधि परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तय की जाए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत जनपद व राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने एवं खिलाड़ियों को चिन्हित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए न्याय पंचायत, विकासखंड व जिला स्तर पर खेल आयोजन समितियों का गठन शीघ्र करते हुए खेल स्थलों का चयन करें। खिलाड़ियों का पंजीकरण करना प्रारंभ किया जाए। पंजीकरण हेतु फार्म ग्राम पंचायतों, नगर निकायों , सभी विद्यालयों , न्याय पंचायत स्तर पर तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश युवा कल्याण अधिकारी को दिए । बैठक में युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि खेल महाकुंभ में 15 खेल विधाएं कबड्डी, एथलेटिक्स, खो -खा,े वालीबाल, बैडमिंटन ,फुटबॉल ,टेबल टेनिस, ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग, जूडो ,हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कराटे , पेंटाथलान प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बताया कि प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत , विकासखंड एवं जनपद और राज्य स्तर पर आयोजित होंगी।

युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 17 से 21 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए भारतीय सेना , अर्धसैनिक बलों पुलिस, होमगार्ड में भर्ती हेतु पैंटाथलान खेल विधा को प्रथम बार खेल महाकुंभ में जोड़ा गया है जिसमें 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चिनअप, क्रिकेट बॉल थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, खेल अधिकारी सीएल वर्मा , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एनएस टोलिया, सहायक पंचायती राज अधिकारी एचआर आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, ब्लॉक खेल समन्वयक अंजू कालाकोटी, बीओ पीआरडी रविंद्र कोहली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *