दीजिए बधाई – नैनीताल के कार्तिक जोशी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

नैनीताल| धनियाकोट निवासी कार्तिक जोशी (Kartik Joshi) ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रहीं है। कार्तिक…

दीजिए बधाई - नैनीताल के कार्तिक जोशी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट



नैनीताल| धनियाकोट निवासी कार्तिक जोशी (Kartik Joshi) ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रहीं है। कार्तिक भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट इंजीनियरिंग रेजीमेंट में शामिल हुए हैं। उनकी इस सफलता पर उनके स्वजनों में हर्ष की लहर है।

मूलरूप से नैनीताल जिले के धनियाकोट निवासी कार्तिक जोशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एलकोन इंटरनेशनल स्कूल (Ahlcon International School) से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने आईपी यूनिवर्सिटी से बीटेक पूरा किया। कार्तिक ने बताया कि टेक्निकल एंट्री के तहत उनका चयन भारतीय सेना (Indian Army) की इंजीनियरिंग रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट (lieutenant in indian army) हुआ है।

कार्तिक के पिता कैलाश चंद जोशी यूनीटेक कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर है। जबकि माता शांति जोशी ग्रहणी है। उनकी छोटी बहन दिल्ली से ही नर्सिंग में एमएससी कर रहीं हैं।

कार्तिक के भारतीय सेना में चयनित होने से उनके स्वजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। कार्तिक ने बताया कि उनके दादा भी सेना में 24 वर्ष सेवा दे चुके है। उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने देश सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया था। उन्होंने अपनी सफलता का उनके दादाजी रामदत्त जोशी, दादी दुर्गा जोशी और अन्य स्वजनों को दिया है।

हल्द्वानी : कमिश्नर रावत ने दिए वर्कशाप लाईन में दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *