हल्द्वानी न्यूज : लव जिहाद के खिलाफ करणी सेना ने किया विरोध मार्च

हल्द्वानी। उत्तराखंड करणी सेना के तत्वधान में लव जिहाद के विरोध में विरोध मार्च निकाला गया। मांग की गई कि ‘बेटी बचाव’ की अपनी अति…

हल्द्वानी। उत्तराखंड करणी सेना के तत्वधान में लव जिहाद के विरोध में विरोध मार्च निकाला गया। मांग की गई कि ‘बेटी बचाव’ की अपनी अति विशिष्ट परियोजना के तहत हमारी बेटियों की भी सुरक्षा की व्यस्था देने की कृपा करें।
साथ ही निकिता हत्याकांड मामले में दोषियों को सरेआम एनकाउंटर किया उन सभी दोषियों को सरेआम फांसी दी जाय जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ती ना हो और लव जिहादियों को कड़ा सबक मिले।
करणी सेना ने हल्द्वानी शहर में लव जिहादियों के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुये जमकर नरेबाजी की और निकिता को श्रद्धांजली दी। करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं जिला नैनीताल संगठन महामंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ फरीदाबाद में जिस प्रकार से एक हिंदू की बेटी की निर्दयता से हत्या कर दी गयी, वह हमारी लचर कानून व्यवस्था और आने वाली भयानक विपत्ति का द्योतक है। यदि इस लव जिहाद के चलन के विरुध उचित कानूनी व्यस्था नहीं बनायी गयी तो वो दिन दूर नहीं जब हिंदुओ को भी अपनी सुरक्षा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। हमारी माँ बहनों के सम्मान और जीवन की रक्षा सरकार का दायित्व है और इसके लिये उचित कानून अति शीघ्र बनाया जाना चाहिये।
प्रदेश संगठन महामंत्री विवेक सिंह तिवारी एवं जिला नैनीताल संगठन महामंत्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि करणी सेना भारत की धरती से लव जिहाद शब्द को मिटा देगी। उन्होंने कहा कि जो लोग फेसबुक आईडी बदल बदल कर हिंदू लड़कियों पर गिद्ध निगाहें जमा कर बैठे हैं, उनकी आंखों में करणी सेना तेजाब डालने का काम करेगी।
बागेश्वर ब्रेकिंग :सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर, पत्रकारों को ट्रोल कर रहा ‘इंडियन आर्मी में सबका बाप’
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फरीदाबाद के चौराहों पर फांसी पर लटकाया जाए ताकि ऐसी हरकत करने वाले लोगों में डर बन सके उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर न्याय में देरी होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से न्याय करेगी ।
कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष संजय कश्यप, बिशन कश्यप, खीमानंद पंत, अनिल राना, सुरजीत सोलंकी,कमल गुड़वंत व कमल तिवारी आदि करणी सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *