HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट पुलिस ने कोटद्वार के तीन युवकों से बरामद...

बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट पुलिस ने कोटद्वार के तीन युवकों से बरामद की दो लाख की चरस

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने कोटद्वार के रहने वाले तीन युवकों के कब्जे से 2किलो और 110 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना कल की है। कपकोट थाने पुलिस की टीम दुलम क्षेत्र में गश्त पर थी ​तभी मोटर साईकिल संख्याः यूके- 15-2296 में सवार एक व्यक्ति दलजीत सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी- शिवपुरी, थाना कोटद्वार, जिला- पौड़ी गढ़वाल व एक अन्य स्कूटी संख्याः यूके- 15-6930 में सवार दो व्यक्ति विशाल काला पुत्र राजीव काला निवासी- पदमपुर थाना- कोटद्वार व शुभम आर्या पुत्र राकेश कुमार निवासी- पदमपुर थाना- कोटद्वार अपने वाहन से आते दिखाई पड़े। पुलिस की टीम ने पूछताछ के लिए उन्हें रोक लिया। तीनों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनसे पूछताछ की गयी तो उक्त तीनों व्यक्तियों के कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी को घटना की जानकारी दी तो वे भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। तीनों युवकों की तलाशी में विशाल काला के कब्जे से 511 ग्राम, शुभम आर्या के कब्जे से 500 ग्राम तथा दलजीत सिंह के कब्जे से 1.099 किलोग्राम चरस बरामद हुई। कुल बरामद 2 किलो 110 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रूपये आंकी गयी। तीनों अभियुक्तों को अवैध चरस के साथ मौके से गिरफ्तार कर थाना कपकोट में उक्त तीनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments