हल्द्वानी : दो दोस्तों ने साथ में छलकाए जाम, झगड़ा हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे को उतार दिया मौत के घाट

हल्द्वानी| यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, दोस्तों ने साथ बैठकर पहले शराब पी और फिर बाद में झगड़ा हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया कि…
आज सोमवार को वादी कैलाश चन्द्र जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी निवासी ग्राम विदरामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी ने पुलिस को तहरीर दी कि, शेर सिंह पुत्र जगत सिंह कुंवर निवासी विदरामपुर कालाढूंगी ने उसके भाई नवीन जोशी को रविवार को शराब पीकर गुस्से में झगड़ा कर भाई नवीन जोशी की हत्या कर शव को खाली प्लाट में मिट्टी के ढेर पर फैक कर वादी की पत्नी को फोन पर बताया कि नवीन जोशी ने शराब पी है जो नशे में प्लाट में पड़ा है जिसे परिजनों ने घर पर लाकर देखा तो नवीन जोशी की मृत्यु हो चुकी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना कालाढूंगी में FIR NO. 150/2022 धारा 302 IPC बनाम शेर सिंह व नीरज उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी के निर्देशानुसार राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा निरीक्षण घटना स्थल बयान वादी, बयान चश्मदीद व सुरागरसी पतारसी कर टीम द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर अभियोग के नामजद अभियुक्त शेर सिंह कुंवर पुत्र जगत सिहं कुंवर निवासी ग्राम विदरामपुर, चकलुवा थाना कालाढूंगी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पूछताछ में अभियुक्त 41 वर्षीय शेर सिंह ने बताया कि हम दोनों ने रविवार को एक साथ अत्यधिक शराब पी थी जिस कारण शराब के नशे में आपस में कहा सुनी हो गयी जिसमें हमारी आपस में गुथम गुत्था हो गयी जिस कारण मुझे गुस्सा आ गया और मैंने आवेश व शराब के अधिक नशे में नवीन जोशी को गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 302 भादवि के पर्याप्त साक्ष्य है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक हरजीत सिंह, कानि. मोहन चन्द्र जोशी, कानि. मनोज जोशी, कानि. लखविन्दर सिंह, कानि. रविन्द्र सिंह कम्बोज, कानि. राजकुमार कम्बोज, कानि. तेजपाल सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : यहां किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात, लोगों ने जमकर की धुनाई