बागेश्वरः सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अधिकारियों को किया सतर्क, व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने ईको…

  • अधिकारियों को किया सतर्क, व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने ईको लॉग हर्ट्स बैजनाथ, कोट भ्रामरी मंदिर परिसर, सभास्थल, मंच व्यवस्था सहित हैलीपैड व बनाये जाने वाले सेफ हाउस का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 03 सिंतबर को गरूड़ कोट भ्रामरी मेले के उद्घाटन में पहुंचने का कार्यक्रम संभावित है।

जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ हैलीपैड, ईको लॉग हर्ट्स बैजनाथ व कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम को लेकर सर्तकता बरतने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी कौसानी पहुंची व वहां विकसित ट्रैक रूट का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कौसानी में हर साल काफी संख्या में सैलानी पहुंचते है, इस लिहाज से यह ट्रैक रूट कौसानी के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रबंधन व आय को बढ़ाने का साधन हो सकता है। उन्होंने ट्रैक रूट पर साहसिक खेलों के तहत गतिविधियों के संचालन पर भी बल दिया। उन्होंने ट्रैक रूट पर हॉर्स राइडिंग संचालित कराने, एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर टिकट घर निर्माण कराने के साथ ही प्र्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत जर्नाजन लोहनी, उपजिलाधिकरी राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार,तहसीलदार तितिक्षा जोशी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बब्लू नेगी सहित कोट भ्रामरी मंदिर समिति के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *