कालाढूंगी : जेसीबी से टकराई स्कूटी; एक की मौत, साथी गंभीर घायल

कालाढूंगी समाचार | रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर जेसीबी से टकराकर स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी गंभीर घायल है। बैलपड़ाव चौकी प्रभारी…

कालाढूंगी : जेसीबी से टकराई स्कूटी; एक की मौत, साथी गंभीर घायल

कालाढूंगी समाचार | रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर जेसीबी से टकराकर स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी गंभीर घायल है।

बैलपड़ाव चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि रविवार शाम साढ़े चार बजे सागर पंत स्कूटी में कैलाश चंद्र (41) पुत्र रूप राम निवासी बन्दरजूडा बैलपड़ाव से बैलपोखरा की ओर आ रहे थे। सड़क पर काम कर रही जेसीबी के पंजे से उनकी स्कूटी टकरा गई। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सागर पंत चला रहा था। घटना में पीछे बैठे कैलाश चंद्र का सिर बुरी तरह फट गया। उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पूरी सड़क खून से लाल हो गई। स्थानीय लोग दोनों को बैलपड़ाव अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया।

सागर को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया। सागर की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में कैलाश चंद्र अपने पीछे बेटा, बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए। एसआई गुलाब सिंह ने बताया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। जेसीबी व स्कूटी को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *