अल्मोड़ा: आस्था के केंद्र का दानपात्र तोड़ने का फिर असफल प्रयास

👉 लोअर माल रोड के वीर सावरकर बाजार के शनि मंदिर का मामला 👉 रात पूर्व प्रधान युवक को दबोचने निकले, लेकिन वह भाग निकला…

आस्था के केंद्र का दानपात्र तोड़ने का फिर असफल प्रयास

👉 लोअर माल रोड के वीर सावरकर बाजार के शनि मंदिर का मामला
👉 रात पूर्व प्रधान युवक को दबोचने निकले, लेकिन वह भाग निकला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां लोअर माल रोड में लॉ फेकल्टी के निकट वीर सावरकर बाजार में स्थित लोगों के आस्था के केंद्र शनि मंदिर का एक युवक ने दान पात्र तोड़ने का असफल प्रयास किया। जैसे ही रात खटपट की आवाज सुनी, तो करीब ही अपने आवास पर रह रहे भुवन भास्कर सिंह राठौर ने युवक को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया। आज यह दूसरा मौका है जब इस मंदिर के दान पात्र को तोड़ने का प्रयास हुआ।

उल्लेखनीय है कि सालों से यहां लोअर माल रोड वीर सांवरकर बाजार में शनि मंदिर स्थापित है, जहां हर रोज खासकर शनिवार को तमाम श्रद्धालु मत्था टेकने व पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर में दानपात्र भी लगा है, जिसमें लोग श्रद्धानुसार भेंट स्वरूप चढ़ावा डालते हैं। शनिवार रात करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक शनि मंदिर पहुंचा, जहां पर उसने मंदिर के दान पात्र को तोड़ने की कोशिश की। इतने में आवाज सुनकर करीब से ही पूर्व ग्राम प्रधान भुवन भास्कर राठौर उठकर बाहर​ निकले और उन्होंने युवक को दानपात्र तोड़ने का प्रयास करते पाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो भाग निकलने में सफल हो गया।

श्री राठौर ने बताया कि यह दूसरी बार है, जब मंदिर का दानपात्र तोड़ने की कोशिश हुई है। एक बार पहले भी ऐसा हो चुका है, हालांकि चोर चोरी करने में असफल रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के​ लिए पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, अन्यथा अभी यह यह छोटी घटना भविष्य में बड़ा रूप ले सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *